Book Review पर विस्तुत अध्य़यन Book review क्य़ा होती है
हम सबने कभी न कभी कोई पुस्तक, कविता, काहानी, यात्रा वृतांत, नाटक, या अपन्यास आदि पढ़ा होगा, असी के बारे में दूसरों को व्यवस्थित
तारीके से लिखित रुप में बाताना ही book review कहलाती है । अँग्रेजी में इसे (Book Review) कहते
Book Review के उद्देश्य
Book review का उद्देश्य यह होता है कि इससे किसी पुस्तक या रचना के बारे में पाठकों को परिचय दिया जाता है।
Book review के माध्यम से समीक्षक पुस्तक या रचनाओं के विविध पहलूओं और लेखक के रचनाकर्म को स्पष्ट करता है।
Book review के लाभ
Book review किसी को पुस्तक या रचना को पढ़ने या ना पढ़ने के लिए प्रेरित करती है । Book review से यह ज्ञात हो जाता है
कि पुस्तक या रचना किस कोटी की है । अगरयह पाठक के अनुकूल हुआ तो वह असे पढ़ेगा अन्यथा नहीं। इससे समय की बहुत बचत होती है।
Book review के संदर्भ में एक दोहा
लिखन बैठि जाकी सवी गहि गहि गरब गरूर।
भए न केते जगत के चतुर चितेरे कूर॥
भावार्थ - अस नायिका के रूप का क्या कहना, जिसके चित्र को अत्यन्त गर्व और अभिमान के साथ बनाने के लिए संसार के कितने
चतुर चित्रकार बेवकूफ बन गए परंतु अनसे अस नायिका के सम्पूर्ण सौंदर्य का चित्र नहीं बन सका ,
इसी प्रकार समीक्षा भी है जब भी आप किसी रचना को पढ़ते हैं तो असकी समीक्षा में आपके आपनेविचारों का प्रतिफलन होता है
असी प्रकार अगर अन्य कोई असी रचना को पढ़े तो असके विचार आपके विचारों से भिन्न होते हैं और इस प्रकास कोई भी
समीक्षा एक निस्चित सैदॄांतिक व्याख्या पर आधारित नहीं हो सकति।
Book review का प्रारूप |
|||||||||||||
पुस्तक / रचना का नाम ------- ---- ------ -------- --- | |||||||||||||
लेखक -------------- ----------- --------------- -- | |||||||||||||
लेखक का संक्षिप्त चीवन परिचय एवं शैक्षिक अर्हता --- | |||||||||||||
लेखक शैली ---- ---- - - --- -- ----- ------------ | |||||||||||||
पुस्तक / रचना का सारांश / विषय |
|||||||||||||
---- सारांश / विषय के बारे में संक्षिप्त विवरण | |||||||||||||
----मुख्य पात्र के बारे में वर्णन | |||||||||||||
आपके निजी अनुभव | |||||||||||||
----पुस्तक में आपकी रूचि का कारण | |||||||||||||
---- पुस्तक से जुड़ी किसी ऐसी घटना या घटनाओं का वर्णन जैसा आपका या आपके किसी परिचित के साथ घटित हुआ हो । | |||||||||||||
Book के बारे में आपकी राय |
|||||||||||||
-- --आपका अनुसार पुस्तक का श्रेष्ठ अंश | |||||||||||||
--- पुस्तक की कोई ऐसी घटना जिसे आप बदलना चाहें। | |||||||||||||
आपकी संस्तुति |
|||||||||||||
------ आप इस पुस्तक के बारे में दूसरों को क्यों बताएँगे | |||||||||||||
----- किसी प्रकार के लोगों को यह पुस्तक पसंद आएगी | |||||||||||||
समीक्षक - ( नाम ) | |||||||||||||
दिनांक --/ ---/ ----- |
0 comments:
Post a Comment
আপনার যদি কোনও সন্দেহ থাকে তবে দয়া করে আমাকে জানান।